
गुजरात के बाद अब राहुल गांधी का फोकस राजस्थान पर, 28 को आना संभावित, संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य, जिला पदाधिकारियों से सीधी बात
RNE Network.
गुजरात मे पार्टी संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की दिशा में कदम बढ़ा चुके राहुल गांधी अब राजस्थान में कांग्रेस के पुनर्गठन की रणनीति पर काम करने जा रहे हैं।कांग्रेस सूत्रों के अनुसार वे 28 अप्रैल को जयपुर पहुंच सकते हैं। जहां वे जिला कांग्रेस अध्यक्षों और जिला स्तरीय पदाधिकारियों से सीधी बातचीत करेंगे। इस बैठक को ‘ मास्टर प्लान राजस्थान ‘ का हिस्सा माना जा रहा है। जिसकी नींव उन्होंने गुजरात मे रखी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल 28 अप्रैल को प्रस्तावित बैठक में हर जिले से चुनै हुए अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। बैठक में न सिर्फ संगठनात्मक कमजोरियों पर चर्चा होगी बल्कि जिला स्तर पर नेताओं को अपनी बात कहने और सुझाव देने का मौका भी मिलेगा।