Skip to main content

विधायक ऋतु बनावत ने निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

आरएनई,स्टेट ब्यूरो।

चूरू सांसद राहुल कस्वां की सियासी करवट के बाद बयाना से विधायक ऋतु बनावत के बयानों में भी बगावती बू आने लगी है। ऋतु बनावत ने खुलेआम ऐलान कर दिया है कि वो लोकसभा चुनाव निर्दलीय के रुप में लड़ेंगी। जानकारी के अनुसार विधायक ऋतु बनावत ने अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाकर उनसे चर्चा करने के बाद उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

पहले भी की बीजेपी से बगावत

विधायक ऋतु बनावत ने बीजेपी से बगावत कर बयाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और ऋतु निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बयाना विधानसभा सीट से जीत कर विधायक बनी हैं। हालांकि, ऋतू बनावत ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है।पति रहे प्रदेशाध्यक्ष

विधायक ऋतु बनावत के पति ऋषि बंसल भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष और भारतीय जन अपर्ति के भरतपुर जिलाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। बयाना विधानसभा सीट पर ऋतू बनावत को बीजेपी का टिकट नहीं मिलने पर ऋषि बंसल ने जिलाध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था और ऋतु बनावत को बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लड़वाया था। ऋतु बनावत की जीत हुई थी अब ऋतु बनावत ने निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा की है।