Skip to main content

केरेल और ओडिसा में चुनावी माहौल गरम, बेटों को हराने की मजबूरन करनी पड़ी रही अपील

RNE, NATIONAL BUREAU .

केरल में कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री ए के एंटनी के सामने परिवार के कारण संकट खड़ा हुआ क्योंकि उनके पुत्र भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मजबूरन उन्हें अपील करनी पड़ी है कि मेरे बेटे को हरा दो। अब यही स्थिति ओडिसा में भी बन गई है।

कांग्रेस नेता सुरेश राउत्रे व चिंतामणि ज्ञान समांतराय के बेटे इस बार उन पार्टियों से चुनाव मैदान में है जिनसे उनके पिता का सम्बंध नहीं। कांग्रेस नेता व निवर्तमान जतानी विधायक सुरेश के बेटे मनमथ बीजेडी के टिकट पर भुवनेश्वर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

ओडिसा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और गंजम जिले से वयोवृद्ध कांग्रेसी चिंतामणि ज्ञान सामंतराय के लिए स्थिति थोड़ी और विकट है। उनके दोनों बेटे चिकिटी विधानसभा क्षेत्र से प्रतिद्वंदी है, एक कांग्रेस से तो एक भाजपा से। केंद्रपाड़ा में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बिजय महापात्रा भी कम मुश्किल में नहीं है। वे लंबे समय से सीएम नवीन पटनायक के राजनीतिक विरोधी रहे हैं। महापात्रा के बेटे अरविंद महापात्रा ने बीजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। अब ये सभी परिवार चुनाव प्रचार को लेकर उलझन व पशोपेश में है।