Skip to main content

भू स्खलन प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

RNE, Network

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 10 अगस्त को वायनाड के दौरे पर जायेंगे। विगत दिनों वायनाड में भू स्खलन से भारी तबाही हुई थी। वायनाड में इस तबाही में 10 दिन बाद भी मलबे में दबे लोगों के लिए तलाशी अभियान व पुनर्वास का काम जारी है।

वायनाड राहुल गांधी का पहले का संसदीय क्षेत्र होने के कारण चर्चा में है। इस सीट से इस बार भी राहुल चुनाव जीते पर बाद में ये सीट खाली कर दी। कांग्रेस ने यहां प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया हुआ है। राहुल और प्रियंका त्रासदी के दो दिन बाद ही वायनाड का दौरा करके आये थे। संसद में भी इस त्रासदी का मुद्दा खूब उठा है।