
राजे की नाराजगी के बाद सरकार ने एसई को हटाया, कुछ और अधिकारियों को भी हटाने की तैयारी
RNE Network.
झालावाड़ में पेयजल संकट को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की नाराजगी के बाद राज्य सरकार एक्शन मे आ गई है। जलदाय विभाग ने झालावाड़ के एसई दीपक कुमार झा को पद से हटाकर एपीओ कर दिया है।एपीओ अवधि में झा को जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर और अतिरिक्त सचिव के दफ्तर में हाजरी देने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कुछ अन्य अधिकारियों पर भी एक्शन की तैयारी है।