Skip to main content

बिल पास होने के बाद दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी, जामिया मिलिया में भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए

RNE Network.

देर रात लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद से दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा गश्त शुरू हो गई है और सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। ये चौकसी बिल पारित होने से थोड़ा पहले ही शुरू कर दी गई थी।संभावित तनाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी। पैरा मिलिट्री फोर्स लगातार वहां मार्च कर रही है। जामिया मिलिया में भी कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। बिल को लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैले, इसके लिए एहतियात बरता जा रहा है।