Skip to main content

सोने-चांदी की कीमतों में पिछले 3 दिन में बड़ी गिरावट आई, लोग जमकर कर रहे खरीददारी

** डर से बढ़ी गहनों की बिक्री
** 6 माह तक की एडवांस बुकिंग

आरएनई, बीकानेर

केंद्रीय बजट में सरकार ने सोने – चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 प्रतिशत से 6 प्रतिशत कर दिया, इस कारण 3 दिन में ही 10 ग्राम सोना 5100 रुपये और चांदी 8000 रुपये सस्ती हो गई। सोने चांदी की कीमतों में सर्राफा बाजार में 3 दिन में बड़ी गिरावट आई है।

गोल्ड – सिल्वर के प्राइस में गिरावट से सस्ते भाव पर सोना खरीदने के लिए ज्वैलरी शॉप पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। लोग अभी से धनतेरस – दीवाली और नवम्बर – दिसम्बर में होने वाली शादियों के लिए शॉपिंग करने लगे हैं।

इस डर से हो रही खरीददारी

सर्राफा व्यापारियों के अनुसार कुछ लोग इस बात से भी चिंतित है कि सोने की मांग में बढ़ोतरी से सरकार कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला वापस ले सकती है। लोग आशंका जता रहे हैं कि सोने पर जीएसटी की दरों को 3 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर सकती है। जिससे ग्राहकों के लिए सोने के भाव फिर से पुराने स्तर पर पहुंच सकते हैं। इस डर से भी लोगों ने ज्वैलरी की शॉपिंग शुरू कर दी है। 6 महीने तक की लोग बुकिंग भी कराने लगे हैं।