Skip to main content

जिले संभागों के बाद अब पुलिस रेंज का भी पुनर्गठन किया गया, राज्य के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए

RNE Network

राज्य सरकार ने जिला और संभाग के बाद अब पुलिस रेंज का भी पुनर्गठन कर दिया है। जयपुर और जोधपुर में पुलिस आयुक्तालय है, जयपुर – जोधपुर रेंजों में पुलिस जिलों की संख्या सबसे अधिक 8 – 8 है।

राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अजमेर रेंज में अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, टोंक, नागौर और डीडवाना – कुचामन है। बीकानेर रेंज में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू, भरतपुर रेंज में भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग और सवाई माधोपुर, जयपुर रेंज में जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली – बहरोड़, दौसा, अलवर, खैरथल – तिजारा, भिवाडी, झुंझनु व सीकर है।

वहीं जोधपुर रेंज में जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, पाली, सिरोही व जालौर, कोटा रेंज में कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी, बारां व झालावाड़ तथा उदयपुर रेंज में उदयपुर, चितौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सलूम्बर जिले शामिल किए गए हैं। जयपुर व जोधपुर शहरों के लिए बनाए गए पुलिस आयुक्तालयों को पुलिस रेंजों से अलग रखा गया है।