जिलों के बाद सरकार ने अब 9 ट्रेजरी भी खत्म की, ये सब अब होंगी सब ट्रेजरी
RNE Network
भजनलाल सरकार की तरफ से समाप्त किये गए 9 जिलों में अब ट्रेजरी भी समाप्त कर दी गई है। इन्हें अब फिर से सब ट्रेजरी बना दिया गया है।
समाप्त किये गए जिलों की सब ट्रेजरी फिर से मूल जिले की ट्रेजरी के अधीन हो जायेगी। यह व्यवस्था 1 फरवरी से प्रभावित हो जाएगी। राज्य सरकार ने हाल ही में अनूपगढ़, दूदू, जयपुर ग्रामीण, गंगापुर सिटी, जोधपुर ग्रामीण, नीमकाथाना, केकड़ी, सांचौर, शाहपुरा जिले समाप्त कर दिए थे। इनको फिर से सब ट्रेजरी बना दिया गया है।