नागौर के मूंडवा का मामला : यहां तहसीलदार के ड्राइवर को हटाने के लिए पटवारी-कानूनगो कर रहे थे आंदोलन
आरएनई, बीकानेर।
नागौर के मूंडवा में कई दिन से चल रहे एक हैरान करने वाले आंदोलन का मंगलवार को कलेक्टर के आदेश से पटाक्षेप हो गया। यह आंदोलन था एक सरकारी ड्राइवर को हटाने के लिए। आंदोलन कर रहे थे पटवारी और कानूनगों सहित राजस्व कर्मचारी।
मामला यह है:
नागौर में मूंडवा तहसीलदार के ड्राइवर को हटाने के लिये पटवारी-कानूनगो लंबे समय से मांग कर रहे थे। नजीता नहीं निकला तो धरना लगाकर बैठ गए। बात जिला कलेक्टर अमित यादव तक पहुंची। उन्होंने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद ड्राइवर को हटाने का निर्देश दिया। इस पर तहसीलदार ने मंगलवार को आदेश कर ड्राइवर घेवरराम को रिलीव कर कलेक्टर कार्यालय पूल शाखा में भेज दिया।धरना समाप्त:
पटवार-कानूनगो संघ की ओर से चल रहा धरना इस आदेश के साथ ही समाप्त हो गया। मूंडवा उपशाख अध्यक्ष रामविलास ने कहा, एक सूत्री मांग मानने के बाद धरना एवं कार्यबहिष्कार समाप्त किया गया है।
सूचनाएं लीक करने की आशंका:
पटवारियों-कानूनगों को आशंका थी कि संबंधित ड्राइवर सूचनाएं लीक करता है। इसकी वजह से जब भी किसी कार्रवाई के लिए मौके पर जाते हैं तब अनुमानित रिजल्ट नहीं मिल पाते।