गठबंधन के दलों के बीच हुआ समझौता किसके खाते में गई सबसे अधिक सीटें?
Mar 21, 2024, 14:54 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो काफी दिन से झारखंड में अटका इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग का काम कल पूरा हो गया। गठबंधन के दलों के बीच बैठकों के बाद सीटों पर समझौता हो गया। कल गठबंधन ने सीटों का पूरा ब्यौरा जारी कर दिया।
समझौते के अनुसार झारखंड की 14 सीटों में से कांग्रेस 7 पर, जेएमएम 5 सीट पर तथा सीपीआई एमएल व राजद एक एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे। सीट समझौता तय होने के बाद गठबंधन के दल अब उम्मीदवारों के चयन में जुट गये हैं।



