Skip to main content

नकली बीज की रोकथाम के लिए कृषि विभाग समय-समय पर बीज विक्रेताओं का कर रही निरीक्षण

RNE, BIKANER .

कृषि विभाग के कोलायत बज्जू स्थित कार्यालय में संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में आगामी खरीफ सीजन में बीज, खाद व उवर्रक की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए होलसेल आपूर्तिकर्ता, विक्रेता व निर्माता कंपनी पदाधिकारियों की कृषि आदान विक्रेता कार्यशाला आयोजित की गई।


संयुक्त निदेशक ने बताया कि आगामी खरीफ सीजन के मद्देनजर कृषि आदान विक्रेता कार्यशाला रखी गई है। जिले में बीज, युरिया, डीएपी, एस एस पी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने खरीफ सीजन के तहत गुणवत्ता पूर्ण बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कृषि आदान निरीक्षकों की टीमें जिले में सक्रिय हैं।

उन्होंने कहा कि किसान अज्ञात स्त्रोत द्वारा प्राप्त बीज की किसी भी किस्म के बीज की बुवाई ना करें। नकली बीज की रोकथाम के लिए कृषि विभाग द्वारा कमेटी गठित कर समय-समय पर बीज विक्रेताओं का निरीक्षण कर रही है। अब तक 100 से अधिक नमूने लिए जा चुके है, अमानक पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।

सहायक निदेशक भैराराम गोदारा ने वर्तमान खाद उर्वरकों की लक्ष्य, आपूर्ति, आंवटन व खरीफ सीजन के मद्देनजर आगामी माह की समयबद्ध आपूर्ति प्लान पर विस्तार से चर्चा की। सहायक निदेशक ने आदान विक्रेताओं को आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955, उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985, बीज नियंत्रण आदेश-1983 तथा कीटनाशी अधिनियम-1968 के नियमों की जानकारी देते हुए गुण नियंत्रण से संबंधित अध्यादेशों के बारे में विस्तार से बताया।

सहायक कृषि अधिकारी लाईसेंस शाखा प्रभारी धनाराम बेरड़ ने सभी आदान विक्रेताओं को आदान के रखरखाव एवं स्टॉक संग्रहण के नियमों की जानकारी दी। स्टॉक रजिस्टर संधारण करने एवं उत्तरोत्तर प्रबंधन करने के बारे में विस्तार से बताया व आदान लाइसेंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।