Skip to main content

एआइ से हफ्ते में दो घन्टे ही काम करना पड़ेगा, बिल गेट्स ने कहा, बिल गेट्स की ये भविष्यवाणी चकित करने वाली

RNE Network.

हफ्ते में 70 घन्टे या 90 घंटे काम की बहस के बीच अरबपति बिल गेट्स की भविष्यवाणी चकित करने वाली है। यह भविष्यवाणी उन्होंने एआइ को लेकर की है।‘ द टुनाइट शो ‘ में दिए इंटरव्यू में माइक्रोसॉफ्ट के को – फाउंडर ने कहा कि एआइ से काम करने की क्षमता तेजी से बढ़ रही है और इससे इंसानों के काम करने की जरूरत कम हो जाएगी। उन्होंने कहा, शायद अगले 10 सालों में लोगों को हफ्ते में सिर्फ 2 दिन काम करना पड़े।