ओवैसी चुनिंदा सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
Mar 22, 2024, 13:45 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . बिहार के लोकसभा चुनावों के समीकरण में रोज कुछ न कुछ बदलाव आता जा रहा है। पशुपति पारस के एनडीए से अलग होने के बाद पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया।
अब चुनावी समर में ओवैसी ने भी अपने दम पर उतरने की घोषणा कर दी है। ओवैसी कुछ चुनिंदा सीटों पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार उतारेंगे। उनके उम्मीदवारों से सीधा नुकसान महागठबंधन के दलों को होगा। एक बार फिर ओवैसी बिहार के राजनीतिक समीकरण बिगाड़ेंगे।



