ओवैसी ने ‘गया’ से रंजन पासवान को पार्टी का उम्मीदवार बनाया
आरएनई,नेशनल ब्यूरो।
मुसलमानों की पार्टी कही जाने वाली ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सोमवार को अपना पहला उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारकर सियासी धमाका कर दिया है।एआईएमआईएम ने एक हिंदू को कैंडिडेट घोषित किया है। एआईएमआईएम पार्टी ने गया से रंजन पासवान को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है।पार्टी के नेताओं के द्वारा प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद रंजन पासवान को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही रंजन पासवान के समर्थकों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और जीत के नारे भी लगाए। AIMIM के मगध प्रभारी मतलूब खान ने संसदीय क्षेत्र के घोषित उम्मीदवार ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता का आयोजन किया और उम्मीदवार उतारे जाने की घोषणा की।
गया में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के प्रभारी ने बताया कि गया संसदीय क्षेत्र से पार्टी ने रंजन पासवान ने घोषित किया है। रंजन पासवान गया लोकसभा से उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे, वहीं उन्होंने पार्टी का उद्देश्य भी बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी इस क्षेत्र के लिए लोकसभा चुनाव में पहली बार आई है, उनका उद्देश्य है कि ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे और उनकी समस्याओं की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।