Skip to main content

राज्यपाल रहे शायर मोहम्मद उस्मान आरिफ पर अजित फाउंडेशन में 03 दिन खास आयोजन

RNE Bikaner.

अजित फाउण्डेशन द्वारा प्रसिद्ध उर्दू शायर एवं पूर्व राज्यपाल उत्तर प्रदेश मोहम्मद उस्मान आरिफ पर दिनांक 10 से 12 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

संस्था समन्वयक संजय श्रीमाली ने बताया कि दिनांक 10 जनवरी 2025 को सांय 5 बजे मो. उस्मान आरिफ कृत पुस्तकों की प्रदर्शनी एवं आरिफ साहब के व्यक्तित्व से जुड़े चुन्निदा फोटों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रो. भंवर भादानी, पूर्व विभागाध्यक्ष, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय होगें।
इसी क्रम में दिनांक 11 जनवरी 2025 सायं 5 बजे बीकानेर के रचनाकारों द्वारा मोहम्मद उस्मान आरिफ की उर्दू गज़लो एव रचनाओं का वाचन किया जाएगा।


दिनांक 12 जनवरी 2025 को सायं 5 बजे व्याख्यान आयोजित होगा। व्याख्यान ‘‘उर्दू के अलमबरदार मोहम्मद उस्मान आरिफ’’ विषय पर मुफ्ती सद्दाम हुसैन कास़मी अपनी बात रखेगें। कार्यक्रम की अध्यक्ष्यता डॉ. फखरूनिशा, सहायक प्रोफेसर उर्दू, राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर करेगी।