Skip to main content

अजमेर दरगाह के प्रकरण में 1 मार्च को सुनवाई होगी, दरगाह प्रकरण में 6 नई अर्जियां दाखिल हुई है

RNE Network

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में महादेव मंदिर होने के दावे की सुनवाई कल शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट पश्चिम की अदालत में हुई।

दरगाह के इस प्रकरण में 6 नई अर्जियां भी दायर की गई है। अब मामले की अगली सुनवाई 1 मार्च को होगी। प्रकरण में प्रतिवादी पक्ष के तौर पर पक्षकार बनने के लिए 6 प्रार्थना पत्र और पेश किए गए। इन सहित अब तक कुल 11 प्रार्थना पत्र दायर हो चुके हैं। कोर्ट ने अगली सुनवाई 1 मार्च को तय की है।