बीकानेर के न्यायालयों में 30 अप्रेल को आखातीज, 30 अगस्त को पूनरासर मेले की छुट्टी
RNE Network
बीकानेर न्याय क्षेत्र के अधीन आने वाले सभी न्यायालयों में कैलेंडर वर्ष 2025 के दो स्थानीय अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। इस साल 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया है, एक स्थानीय अवकाश तो उस दिन रहेगा। इस साल का दूसरा स्थानीय अवकाश पूनरासर मेले पर 30 अगस्त 2025 को रहेगा। इन दोनों स्थानीय अवकाशों की घोषणा जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय ने की है।