
अखिलेश यादव अपनी सीट से भतीजे को लड़ा सकते हैं चुनाव
RNE, NATIONAL BUREAU .
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे पार्टी के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में और विपक्षी दलों के गठबंधन के लिए पूरे देश में चुनाव प्रचार करेंगे।
उनकी पत्नी डिंपल यादव अपने ससुर मुलायम सिंह यादव की परंपरागत सीट मैनपुरी से चुनाव लड़ रही है। अखिलेश यादव यूपी की कन्नौज सीट से चुनाव लड़ते हैं। राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा है कि कन्नौज से अखिलेश यादव अपनी जगह अपने भतीजे तेजप्रताप को चुनाव लड़ा सकते हैं।