भारतीय विशेषज्ञों ने दी चेतावनी, सावधानी रखनी जरूरी
RNE, NETWORK.
सर्दियों में हरेक को अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि कोविड के एक नये वैरिएंट ने दुनिया में प्रवेश कर लिया है। भारतीय विशेषज्ञों ने इसी वजह से अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की है।
कोविड – 19 का नया एक्सईसी वैरिएंट, जो ओमीक्रांन के केएस 1.1 और केपी 3.3 उप प्रकारों का एक हाइब्रिड है, जो सबसे पहले जर्मनी में पहचाना गया था। यह अब तक 27 देशों में फैल चुका है। फिलहाल यूरोप में यह वैरिएंट प्रमुखता से फैला हुआ है।
इसी कारण भारतीय विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि जल्दी ही ये पुराने प्रकारों को पीछे छोड़ सकता है। एक्सईसी वैरिएंट के लक्षण पहले के वैरिएंट से मिलते जुलते हैं। इनमें बुखार, गले में खराश, स्वाद और गंध की कमी, खांसी, भूख में कमी और बदन दर्द प्रमुख है।