Skip to main content

Aligarh : होने वाले दामाद के साथ भागी सास, बेटी की शादी के सारे रुपए-गहने ले गई

RNE Network Aligadh.

देशभर में इस वक्त अलीगढ़ के एक खबर वायरल हो रही है। खबर यह है की एक माँ उस युवक के साथ भाग गई जिससे 09 दिन बाद उसकी बेटी की शादी होने वाली थी। माँ और होने वाले पति की इस करतूत से बुरी तरह टूट चुकी बेटी और उसके पिता की तकलीफ़ें इतने में ही कम नहीं हुई। पता चला कि माँ घर से वे सारे रुपए, गहने ले गई जो बेटी की शादी के लिए रखे थे। इतना ही नहीं पिता यानि होने वाले ससुर को उस युवक ने फोन पर धमकाया भी है जो उसकी पत्नी को ले भागा है।

विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇:

यह है मामला :

घटना अलीगढ़ के मडराक थाने क्षेत्र की है। यहां के जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं। उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था। पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था। इस बीच होने वाले दामाद पर सासू मां का दिल आ गया। राहुल भी मंगेतर से ज्यादा उसकी माँ में दिलचस्पी लेने लगा। दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ कर दिए. परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।बेटी ने मीडिया के सामने किए कई खुलासे :

शिवानी ने आरोप लगाया की उस लड़के (राहुल) ने जैसा बोला वैसा मेरी माँ ने किया। सारे गहने और केश ले गए। हमारे घर में चाय-नाश्ते तक का बंदोबस्त नहीं छोड़ गई। हमें उन दोनों से कोई लेना-देना नहीं। हमें हमारे सारे पैसे और गहने चाहिए। जितेंद्र कुमार ने भी इस संबंध में पत्नी और होने वाले कथित दामाद राहुल के खिलाफ FIR करवाई है। पुलिस दोनों को तलाश रही है।