बैठक में सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों से होगी बात
- विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई से होगा शुरू
- भोजनावकाश पर होगी इसमें चर्चा
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
राज्य विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई से आरम्भ होगा उससे एक दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 2 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों से बात होगी।
देवनानी ने ही अध्यक्ष बनने के बाद लोकसभा की तर्ज पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की परंपरा को शुरू किया है। इस बैठक में भोजनावकाश देने पर भी चर्चा होगी। बैठक में विधायक आवास परिसर में सुविधाओं का विस्तार करने की जानकारी भी दी जायेगी। देवनानी ने कहा कि आगामी सत्र में सभी को साथ लेकर चलने के बेहतर प्रयास होंगे।
विधायक परिसर में नई सुविधाएं
अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधायक आवास परिसर में बैंक एटीएम – ई – कॉर्नर, सहकारी उपभोक्ता संघ, सरस डेयरी और चिकित्सालय का उद्घाटन किया। इस परिसर में लगभग 125 विधायक और उनके परिजन निवास करते है। चिकित्सालय में एलोपैथी और होम्योपैथी चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है।