Movie prime

नवनिर्वाचित सातों विधायकों ने शपथ ली, अब पूरे 200 विधायक

 
RNE Network राज्य विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उप चुनाव में विजयी विधायकों को कल विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। सभी विधायकों ने हिंदी में शपथ ली। नवनिर्वाचित सातों विधायकों ने शपथ ली, अब पूरे 200 विधायकभाजपा विधायक रेवंतराम डांगा ट्रेक्टर से विधानसभा के बाहर आये तो चौरासी से बीएपी के विधायक अपनी पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे। इनके शपथ लेने के बाद विधानसभा में राजनीतिक दलों का आंकड़ा भी बदल गया है। भाजपा विधायकों की संख्या 114 से बढ़कर 119 हो गई है। नवनिर्वाचित सातों विधायकों ने शपथ ली, अब पूरे 200 विधायकस्पीकर देवनानी ने कल सलूम्बर से निर्वाचित शांता अमृतलाल मीणा, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, झुंझनु से राजेन्द्र भांबू, चौरासी से अनिल कुमार कटारा, खींवसर से रेवंतराम डांगा, देवली उणियारा से राजेन्द्र गुर्जर व दौसा से दीनदयाल बैरवा को विधायक की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित सातों विधायकों ने शपथ ली, अब पूरे 200 विधायक विधानसभा में अब दलीय स्थिति: भाजपा -- 119 कांग्रेस -- 66 बीएपी -- 04 बसपा -- 02 आरएलडी -- 01 निर्दलीय -- 08 नवनिर्वाचित सातों विधायकों ने शपथ ली, अब पूरे 200 विधायक नवनिर्वाचित सातों विधायकों ने शपथ ली, अब पूरे 200 विधायक नवनिर्वाचित सातों विधायकों ने शपथ ली, अब पूरे 200 विधायक