![](https://rudranewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-21-at-9.55.19-AM-1024x761.jpeg)
आय से अधिक संपत्ति मामले में बेंगलुरु की अदालत ने सुनाया अहम फैसला
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में बेंगलुरु की एक अदालत ने अहम फैसला सुनाया है। इस मामले में जब्त उनके सोने व हीरे के मूल्यवान आभूषण 6- 7 मार्च को तमिलनाडु सरकार को सौंपने के निर्देश दिए हैं। ताकि जयललिता पर लगे 100 करोड़ रुपयों के जुर्माने की भरपाई हो सके। इनमें 20 किलो के गहनों को बेचा या नीलाम किया जा सकेगा।