Movie prime

यात्रा की जानकारी न देने से सहयोगी दल थे नाराज

 
आरएनई, नेशनल ब्यूरो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी तब पार्टी यात्रा के रूट व कार्यक्रमों की जानकारी सहयोगी दलों को भी देगी। अनेक राज्यों में सहयोगी दल कांग्रेस से इस बात को लेकर नाराज थे कि यात्रा के बारे में सहयोगी दलों को बताया नहीं जा रहा। यात्रा की जानकारी न देने से सहयोगी दल थे नाराजकांग्रेस के मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने कहा है कि यूपी में यात्रा के सभी कार्यक्रमों व रूट का निर्धारण होते ही उसकी पूरी जानकारी सहयोगी दलों सपा, आरलडी सहित सभी को दी जायेगी। जो दल इंडिया गठबंधन में शामिल है उनको पूरा कार्यक्रम बताया जायेगा। यात्रा की जानकारी न देने से सहयोगी दल थे नाराज यात्रा की जानकारी न देने से सहयोगी दल थे नाराज यात्रा की जानकारी न देने से सहयोगी दल थे नाराज

FROM AROUND THE WEB