अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ी, मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगी
RNE Network
पुष्पा 2 फेम अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। उनकी फिल्म के प्रिमियर के समय हुई भगदड़ से एक महिला की मौत हो गई थी। अब वही घटना अल्लू अर्जुन के लिए परेशानी का सबब बन गई है। हैदराबाद के कोर्ट में तो उनका मामला चल ही रहा है, अब मानवाधिकार आयोग की भी इस मामले में एंट्री हो गई है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म के हैदराबाद में हुए प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है। इनसे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।