Skip to main content

राठौड़ के प्रदेशाध्यक्ष बनने के साथ 25 राष्ट्रीय परिषद सदस्य भी बने, ये सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में भागीदारी करेंगे

RNE Network

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर मदन राठौड़ के निर्वाचन के साथ ही 25 भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन हो गया। अब ये सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेंगे।राष्ट्रीय परिषद के लिए इन 25 नामों की घोषणा हुई है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, सतीश पूनिया, सी पी जोशी, राजेन्द्र राठौड़, ओंकार सिंह लखावत, नारायण पंचारिया, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सी आर चौधरी, अलका गुर्जर, प्रभुलाल सैनी, अनीता भदेल, रमेश यादव, जसवंत सिंह गुर्जर, कनकमल कटारा, रामकिशोर मीणा, अजय पाल सिंह, निर्मल कुमावत, प्रसनजीत मेहता, प्रताप लाल, ओमप्रकाश को राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाया गया है।