Skip to main content

Alwar : राष्ट्रीय नाट्य समारोह में मंचित होगा नाटक ‘हैलो मिस्टर परसाई’

RNE , BIKANER.

नगर की नाट्य संस्था “नव जागृति विचार कल्याण संस्थान” के कलाकारों द्वारा लोकप्रिय व्यंग्य नाटक “हैलो मिस्टर परसाई” का अलवर में चल रहे “अलवर रंगम” नाट्य समारोह में मंचन किया जाएगा।

प्रदर्शन प्रभारी राम दयाल राजपुरोहित ने बताया कि दिसंबर से मार्च 2025 तक तीन माह तक प्रति दिन एक नाटक मंचित होने वाले इस नाट्य समारोह में

30 दिसंबर को लोकप्रिय व्यंग्य नाटककार स्व.हरिशंकर परसाई की तीन कहानियों पर आधारित नाटक – “हैलो मिस्टर परसाई” का मंचन होगा।

सुरेश आचार्य द्वारा निर्देशित इस नाटक में प्रदीप भटनागर,मालू सिंह, रमेश शर्मा,प्रहलाद राजपुरोहित,सुरेश आचार्य,दीपांशु पाण्डे,प्रिया आर्य, प्रतीक प्रजापत नाटक में अभिनय करेंगे! नाट्य दल कल 29 दिस . को रवाना होगा।