माँ चामुण्डा भैरवनाथ नाट्य कला संस्थान आचार्य चौक में हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
आरएनई, बीकानेर।
माँ चामुण्डा भैरवनाथ नाट्य कला संस्थान के कार्यालय रघुनाथ जी मंदिर आचार्यों के चौक में स्मृतिशेष संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तमदास आचार्य की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
अमरसिंह राठौड़ रम्मत के उस्ताद पं. दीनदयाल आचार्य ने इस अवसर पर कहा कि पेंटर कालेश के नाम से मशहूर पुरुषोत्तम दास आचार्य रम्मत के उम्मदा कलाकार थे। लखनऊ के नवाब’ के एक छोटे-से पात्र को पेंटर कालेश ने अपनी अदाकारी से ऐसा जीवंत किया कि उन्हें देखने-सुनने के लिए लोग रात-रातभर जागने लगे। उन्होंने लखनऊ के नवाब’ के पात्र को अपने अभिनय से जीवंत कर दिया।
इस अवसर पर नंद कुमार आचार्य ने अपने श्रद्धा सुमन व्यक्त करते हुए कहा कि वे कला के हर होज में सिद्धहस्त थे। सत्यनारायण व्यास ने कहा कि पेंटर कालेश रम्मत के अपने पात्र में रमे हुए कलाकार थे। श्रद्धांजलि सभा में बद्रीदास जोशी, मूलचंद आचार्य, शेखर आचार्य, अनिरुद्ध आचार्य, नवनीतनारायण व्यास, विजय आचार्य, राज आचार्य, कन्हैयालाल, किशन पुरोहित, प्रियांशु आचार्य, श्यामलाल आचार्य, अनिल पुरोहित आदि ने दो मिनट का मौन रख कर पेंटर कालेश को श्रद्धांजलि अर्पित की।