Skip to main content

सरकारी योजना में गजब मांग, अच्छी लड़की से शादी करवा दें, एक ने कहा, ससुराल जाने के लिए दुपहिया चाहिए

RNE Network.

मैं 46 वर्ष का हो चुका हूं, मेरी शादी नहीं हुई। घरवाले ध्यान नहीं दे रहे, कृपया मेरी शादी करवा दें।मनोज टोप्पो, अंबिकापुर के भफोली का निवासी:

मेरा ससुराल और हाट बाजार बहुत दूर है। इस वजह से मुझे बाइक दिलवा दें।अजेश कुमार ठाकुर, मैनपाट ब्लॉक, कदनई:

इन दोनों ने यह मांगे अपने घरवालों से नहीं अपितु छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार से की है। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ‘ सुशासन तिहार ‘ योजना चला रही है। इस योजना में जन समस्या समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का निराकरण करना है। इनमें लोगों की शिकायतें और मांगों के आवेदन लिए जा रहे हैं।इनमें गंभीर शिकायतों के बीच कुछ अनोखे, रोचक और अजब – गजब की मांग करने वाले आवेदन भी सामने आ रहे हैं। उसमें ही ये दोनों आवेदन सामने आये हैं। अजेश कुमार ठाकुर ने दुपहिया वाहन की मांग ससुराल जाने व हाट बाजार के लिए की है। मजे की बात ये है कि उसने न केवल बाइक की जरूरत बताई है, बल्कि संबंधित विभाग और ओटो एजेंसी का नाम का भी स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है।