
अमेरिका ने इस साल में अब तक 388 भारतीयों को वापस भेजा, ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद भारतीयों को भेजा जा रहा वापस
RNE Network
अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव जबसे डोनाल्ड ट्रम्प ने जीता है तबसे उन्होंने दूसरे देशों के लोगों को अमेरिका से वापस भेजना शुरू कर दिया है। ट्रम्प की इस नीति का अनेक राष्ट्रों ने विरोध भी किया मगर उन पर कोई असर नहीं हुआ।ट्रम्प ने भारतीयों को भी बड़ी संख्या में अमेरिका से वापस भेजा है। जिसको लेकर विपक्ष ने संसद से लेकर सड़क तक केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। क्योंकि हाथों में हथकड़ी व पांवों में बेड़ियां डालकर भेजने से विपक्षी दल नाराज थे। अमेरिका से पहला विमान जो भारतीयों को लेकर आया वो अमृतसर में उतरा था। तब से विपक्ष केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर है।
सरकार की तरफ से अब अधिकृत जानकारी दी गई है कि जनवरी 2025 से अब तक 388 भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा गया है।