अमेरिका,ब्रिटेन, स्वीडन, सिंगापुर ने अपने नागरिकों को लेकर चिंतित, एडवाइजरी जारी
May 9, 2025, 11:32 IST
RNE, NETWORK. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में मची खलबली से अमरीका, सिंगापुर एवं कई पश्चिमी देश अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। अमरीका ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से लाहौर में रह रहे अमरीकी नागरिकों को या तो इलाका छोड़ने या बंकर जैसे सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।
लाहौर स्थित अमरीकी महावाणिज्य दूतावास ने अपने कर्मचारियों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। सिंगापुर, ब्रिटेन व स्वीडन समेत कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रेवल एडवायजरी जारी की है। जिसमे दोनों देशों के संघर्ष वाले इलाकों की यात्रा से परहेज की सलाह दी है।



