Skip to main content

चीनियों से रोमांटिक रिश्ते नहीं बना सकते अमरीकी राजनयिक, अमेरिका ने लागू किया नया नियम, रिश्ता बनाया तो नोकरी जायेगी

RNE Network.

अमेरिकी सरकार ने चीन में तैनात अपने राजनयिकों व सरकारी कर्मचारियों के लिए एक सख्त नियम लागू किया है, अब वे चीनी नागरिकों के साथ रोमांटिक संबंध नहीं बना सकते।वाशिंगटन की मीडिया ने खुलासा किया है कि चीन ने पूर्व अमरीकी राजदूत निकोलस बर्न्स ने जनवरी में यह नियम लागू किया। शीत युद्ध के बाद से ऐसी बड़े पैमाने वाली ‘ नॉन फ्रेटरनाइजेशन ‘ ( मेल- जोल निषेध ) नीति नहीं देखी गई है। पहले राजनयिकों को विदेशों में डेट करने या विवाह करने की अनुमति होती थी। चीन के विदेश मंत्रालय ने अमरीकी नियम पर टिप्पणी पर जवाब से इनकार करते हुए कहा, अमेरिका से ही पूछो।वरना नोकरी जायेगी:

प्रतिबंध बीजिंग और हांगकांग सहित चीन में विभिन्न अमेरिकी दूतावासों पर लागू होगा। कोई अधिकारी या उसका परिजन पहले से किसी चीनी नागरिक के साथ संबंध में है तो उसे छूट के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन अस्वीकृत हुआ तो रिश्ता तोड़ना होगा या नोकरी छोड़नी होगी।‘ हनीपॉट ‘ का डर:

चीन के साथ व्यापार, प्रौद्योगिकी और भू – राजनीतिक तनाव के बीच अमरीकी अधिकारियों को डर है कि चीन अपनी खुफिया एजेंसियों के जरिये राजनयिकों से संवेदनशील जानकारी निकलवाने के लिए ‘ हनीपॉट ‘ रणनीति अपना सकता है। इसलिए यह बैन लगाया गया है।