Skip to main content

गीता पर हाथ रखकर अमेरिका के नए निदेशक काश ने ली शपथ, भारतीय मूल के काश को ट्रम्प ने दी है अहम जिम्मेदारी

RNE Network

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प के जीतने के बाद से ही भारतीयों का वर्चस्व वहां की सरकार में बढ़ गया है। भारतीय मूल के लोगों को ट्रंप ने बड़ी जिम्मेवारियां दी है। कई महत्त्वपूर्ण कार्य भारतीय मूल के लोगों को देकर उन पर भरोसा जताया है।अमेरिका में संघीय जांच ब्यूरो ( एफबीआई ) के नए निदेशक भारतीय मूल के अमेरिकी काश पटेल ने वाशिंगटन डीसी में भगवदगीता पर हाथ रखकर शपथ ली। अमरीकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने उन्हें शपथ दिलाई। पटेल का परिवार गुजरात का था और यहां से अमेरिका गया था। पटेल ने भारत की धार्मिक पुस्तक गीता पर हाथ रखकर अपने पद की शपथ ली।