जो विरोध की भाषा नहीं सहन कर सकता वो नेता ही नहीं, आपको होली की शुभकामनाएं : गोविंदराम
Mar 23, 2024, 21:44 IST
- गोविंद की नसीहत : 15 साल से जिसे सांसद बनाया उनसे कोई एक काम तो पूछो
कुछ इसी तरह बीकानेर शहर के एक फागोत्सव में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के साथ भी कमोबेश ऐसा ही वाकया पेश आया। चंग महोत्सव के मंच पर गोविंदराम मेघवाल ज्योंहि पहुंचे भीड़ में से कई लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ नारे लगाने शुरू कर दिये। आमतौर पर भड़क जाने वाले गोविंदराम यहां काफी संयत नजर आये। बोले-जो विरोध की भाषा सहन नहीं कर सकता, वह नेता नहीं है।


