Skip to main content

एशिया के सबसे बड़े साहित्योत्सव में आज अमित गोस्वामी का कलाम, साहित्य अकादमी, दिल्ली के इस आयोजन में अमित की उर्दू शायरी के जमेंगे रंग

RNE Network

रवींद्र भवन, नई दिल्ली में चल रहे एशिया के सबसे बड़े साहित्योत्सव में आज बीकानेर के महबूब शायर अमित गोस्वामी अपना कलाम पेश करेंगे। अमित अपनी उर्दू शायरी के जलवे इस आयोजन में बिखेरेंगे।बहुभाषी काव्य पाठ के इस आयोजन की अध्यक्षता ए कृष्णा राव करेंगे। इस सत्र में उनके साथ हिंदी, कन्नड़ व नेपाली के भी कवि अपना काव्य पाठ करेंगे। अमित गोस्वामी उर्दू के प्रतिभावान शायर हैं और ग़ालिब पर उन्होंने विशेष अध्ययन भी किया है। अमित इससे पहले भोपाल में हुए इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल ‘ उन्मेष ‘ में भी रचना पाठ कर चुके हैं।