Skip to main content

कल बीकानेर में रहेंगे शाह: सीएम भजनलाल, प्रदेशाध्यक्ष जोशी, राजेन्द्र राठौड़ सहित पांच जिलों के नेताओं की मीटिंग

आरएनई, बीकानेर।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा राजस्थान में चुनावी तैयारी का आगाज बीकानेर से करने जा रही है। इसके लिए केन्द्रीय मंत्री अमित शाह बीकानेर आएंगे। वे यहां बीकानेर क्लस्टर यानी पांच जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और अनूपगढ़ के नेताओं-प्रभारियों की मीटिंग लेंगे।

इस मीटिंग में अपेक्षित नेता ही शामिल होंगे। ऐसे में मीटिंग में शामिल होने वाले नेताओं की संख्या 150 से 200 के बीच रहने का अनुमान है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी, चूरू से राजेन्द्र राठौड़ सहित तीन सांसद शामिल होंगे। प्रभारी के तौर पर सतीश पूनिया, सीआर चौधरी, गजेन्द्रसिंह खींवसर, सत्यप्रकाश आचार्य आदि के भी मीटिंग में रहने का अनुमान है।

भाजपा और प्रशासन दोनों तैयारियों में जुटा :

बीकानेर के पार्क पैराडाइज में होने वाली भाजपा की इस मीटिंग के शहर भाजपा अध्यक्ष विजयकुमार आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा सहित स्थानीय नेताओं ने तैयारियों का जायजा लिया। शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने भी यहां चप्पे-चप्पे पर छानबीन शुरू कर दी है।

संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, एसपी जुटे तैयारी में :

नवनियुक्त संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने सोमवार सुबह अधिकारियों की मीटिंग लेकर अमित शाह के दौरे की तैयारियों पर बात की। कलेक्टर नमृता वृष्णि, एसपी तेजस्विनी गौतम, आईजी ओम प्रकाश सहित प्रमुख अधिकारी इस मीटिंग में मौजूद रहे।