जयपुर में लेंगे तीन बैठकें, भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में करेंगे रोड शो
Mar 31, 2024, 10:36 IST
RNE, STATE BUREAU . केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा नेता आज दोपहर बाद जयपुर आयेंगे। मिशन 25 के लक्ष्य के लिए वे भाजपा नेताओं की अलग अलग तीन बैठकें लेंगे और तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे कल जोधपुर भी जायेंगे।
शाह मिशन 25 की रणनीति को प्रभावी बनाने और क्लस्टर कोर कमेटी का होमवर्क चेक करने के लिए राजस्थान आ रहे हैं। आज वे जयपुर में तीन बैठकें लेंगे और सीकर में भाजपा उम्मीदवार सुमेधानन्द के पक्ष में रोड शो भी करेंगे। शाह सोमवार को जोधपुर में कलस्टर कोर कमेटी की बैठक लेंगे। शाह आज दोपहर 2 बजे जयपुर पहुंचेंगे।


