{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : पुलिस की 10 टीमें  150 पुलिसकर्मी, कई जगह दबिश

 

RNE Bikaner.
 

रविवार सुबह से बीकानेर में पुलिस की बड़ी छापामार कार्रवाई चल रही है। पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में 10 टीमें अलग-अलग रिहायशी सोसाइटी में छानबीन कर रही है।  अब तक 10 बदमाशों-अपराधियों को हिरासत में लिया जा चुका है।

दरअसल आज सुबह जिला बीकानेर में पुलिस द्वारा सिटी सेक्टर में 10 टीमें बनायी जाकर सौरभ तिवारी  ASP City के देखरेख में एरिया डोमिनेशन व सर्च अभियान चलाया गया |
इस टीम में पार्थ शर्मा CO गंगाशहर,  SHO गंगाशहर  परमेश्वर सुथार मय जाप्ता के मंगलम अपार्टमेंट में सर्च अभियान चलाया गया।
 

थाना सदर क्षेत्र में भुटटो का वास में CO सदर विशाल जांगिड, SHO सदर दिगपाल सिंह, SHO बीछवाल गोविंद सिंह ने जाब्ता सहित मादक पदार्थों की तलाशी व वांछित मुल्जिमानों की तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया।

पुलिस थाना जेएनवी व पुलिस थाना नया शहर में  CO श्रवणदास संत, SHO,  नयाशहर, कोटगेट, कोतवाली, एमपी नगर मय जाप्ता के द्वारा जम्भेश्वर नगर को चारों तरफ़ से घेरकर सर्च अभियान चलाया गया।

उक्त संपूर्ण कार्रवाई में सिटी सेक्टर के सभी अधिकारी व जाप्ता लगभग डेढ़ सौ जवान मौजूद रहे । कार्रवाई अभी जारी है। अब तक वांछित मुल्जिम -2 ,  NDPS- 4 एक्टिवबदमाश- 4 हिरासत में लिए गए हैं।