बीकानेर के 4 जोन में 107 'बर्न बाइक एम्बुलेंस' तैनात, युवा शक्ति ने बढ़-चढ़कर संभाला मोर्चा
RNE BIKANER.
राजमाता सुशीला कुमारी जी जीवदया सेवा समिति ने दीपोत्सव के मौके पर पटाखें जलाते वक़्त कोई होने वाली जलने की अनहोनी के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किये है । समिति के समाजसेवी रामदयाल राजपुरोहित ने बताया कि पिछले वर्ष भी (बर्न बाइक एम्बुलेंस ) की निशुल्क सेवा आमजन के लिये की थी ,जिसका बीकानेर शहर के भीतरी मोहल्लों तंग गालियों में अनहोनी हो जाने पर घायल के पास त्वरित पहुंचने में काफी आसानी हुई क्योंकि वहाँ बड़ी एम्बुलेंस नही जा सकती थी ।
इस लिए ये सेवा शुरू की आमजन ने इस निशुल्क सेवा की भरपूर सराहना की इस वर्ष भी (बर्न बाइक एम्बुलेंस ) की सेवा दीपोत्सव पर चौबीस घंटे हेल्पलाइन नंबर 9167453104 पर चालू रहेगी । समाजसेवी रामदयाल राजपुरोहित ने बताया कि इस बार टीम में पूरे बीकानेर में अलग अलग चार जोन बना कर 107 बाइक एम्बुलेंस अलग अलग स्थानों पर चौबीस घंटे तैयार रहेगी । जिसमे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद pbm हॉस्पिटल के लिये भी भेजने की व्यवस्था निशुल्क ही रहेगी । राजपुरोहित ने बताया कि टीम में इस बार युवा शक्ति ने बढ़ चढ़कर समाजसेवा के लिये आवेदन किये थे । मेडिकल के प्रशिक्षित अनुभवी कार्यकर्ताओ के साथ टीम में करनी सिंह ,कुशाल सिंह, मनोहर लाल, संपत सिंह, प्रेमनाथ, शम्भू राम, अनामिका, गोरी राजपुरोहित, शंकर शर्मा, नरेन्द्र जाट, गणेश कुम्हार ,किस्तूर राम थोरी , चंपालाल वाल्मीकि, मधुसूदन नाई, पृथ्वीराज गिल, आदि के साथ टीम का सहयोग रहेगा ।