{"vars":{"id": "127470:4976"}}

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह, बीकानेर में 6 प्रतिभाओं का होगा सम्मान

 

RNE Network.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज दोपहर बाद 4 बजे सोशल प्रोग्रेसिव सोसायटी की तरफ से ' अस्मत अमीन हाउस '  राजस्थान पत्रिका के पीछे में संगोष्ठी का आयोजन होगा और 6 प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा।

संस्था के संचालक अस्मत अमीन, नदीम अहमद नदीम, तसनीम बानो, इमरोज व अरमान नदीम ने इस आयोजन की व्यापक तैयारियां की है। नदीम अहमद नदीम ने बताया कि इस अवसर पर साहित्यकार एवं चिंतक नगेन्द्र नारायण किराड़ू ' स्वतंत्रता संग्राम और बीकानेर का साहित्य व पत्रकारिता ' पर व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर एडवोकेट गिरिराज मोहता, संजय आचार्य वरुण, संजय श्रीमाली, मोहम्मद फारूक रजा, इरशाद अजीज व पुनम चौधरी का सम्मान भी किया जाएगा।
 

समारोह की अध्यक्षता व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा करेंगे व साहित्यकार मधु आचार्य ' आशावादी ' मुख्य अतिथि होंगे। गुलाम मोइनुद्दीन माहिर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।