{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Death Due To Electric Shock : बीकानेर में टैक्सी लेकर निकले शख्स की करंट से मौत!

 

RNE Bikaner.
 

बीकानेर में एक व्यक्ति की करंट से मौत का मामला सामने आया है। घटना शहर के भीनासर स्थित मुरलीमनोहर मैदान के पास की है।
 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुरलीमनोहर मैदान के पास रहने वाले गोपाल पुत्र लक्ष्मण की मौत करंट होने का मामला सामने आया है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक गोपाल लोड बॉडी लेकर सुबह पापड़ कारखाने जाने के लिए घर से निकला था। काफी देर नहीं पहुंचा तो पता किया। ऐसे में घर के पास ही करंट से जख्मी मिला। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस अभी मौके पर है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि करंट कैसे और कब लगा। 
 

गौरतलब है कि बीकानेर में बीती रात से लेकर अलसुबह तक बारिश चल रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश के दौरान बिजली का तार, या खंभा छू जाने से करंट आया होगा।