{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : 14 अगस्त को अमरसिंहपुरा में संगोष्ठी व साहित्यकार, पत्रकार व समाजसेवियों का होगा सम्मान

 

RNE Bikaner.

आज़ादी के अमर पर्व की पूर्व संध्या पर बीकानेर साहित्य और पत्रकारिता के स्वर्णिम अध्यायों को समर्पित एक  संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
 

“स्वतंत्रता संग्राम और बीकानेर का साहित्य एवं पत्रकारिता” विषय पर आधारित  विशिष्ट आयोजन 14 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे अस्मत अमीन हाऊस (राजस्थान पत्रिका कार्यालय के पीछे, अमरसिंहपुरा, बीकानेर) में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी जगत के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, पत्रकार , पूर्व संयोजक राजस्थानी भाषा परामर्शक मंडल केंद्रीय साहित्य अकादेमी नई दिल्ली मधु आचार्य आशावादी उपस्थित रहेंगे। आयोजन की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार एवं व्यंग्यकार  बुलाकी शर्मा करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आम आदमी  की संवेदनाओं के शायर गुलाम मोहिउद्दीन माहिर शिरकत करेंगे।

इस संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन चर्चित चिंतक एवं साहित्यकार नगेंद्र किराडू करेंगे । कार्यक्रम का संचालन बहुमुखी प्रतिभा के धनी कवि-लेखक, शायर  इरशाद अज़ीज़ करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक इमरोज़ नदीम ने बताया कि साहित्य, पत्रकारिता और समाज सेवा में विशिष्ट योगदान देने वाले निम्न व्यक्तित्वों को साहित्य, शॉल, अभिनंदन पत्र, श्रीफल एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा —
 

    1.    एडवोकेट गिरिराज मोहता
    2.     संजय आचार्य वरुण
    3.    संजय श्रीमाली
    4.    मोहम्मद फारूक रज़ा
    5.    इरशाद अज़ीज़
    6.    पूनम चौधरी