{"vars":{"id": "127470:4976"}}

एमजीएसयू में “एक पेड़–माँ के नाम 2.0” आयोजित

 

​RNE Bikaner.

श्रावण मास के पावन अवसर पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के एलुमनी सेल व योग विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. धर्मेश हरवानी और डॉ.सीमा शर्मा ने वृक्ष लगाकर की। इस अवसर पर एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जसप्रीत सिंह ने पीपल का पेड़ लगाया व वातावरण में शुद्ध ऑक्सीजन के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया| एलुमनी एसोसिएशन के डॉ.लीला कौर ने औषधीय पौधे लगाए और प्राकृतिक ओषधि के बारे में बताया | एलुमनी एसोसिएशन डॉ. .अमरेश ने , गुलमोहर व अशोक के पेड़ लगाकर कार्यक्रम को सुशोभित किया | एलुमनी सेल के तुलसाराम जी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इसी प्रकार पुरे वर्ष पेड़ लगाये व् इनका ध्यान रखे तो पर्यावरण शुद्ध रहेगा जिससे शारीरिक लाभ भी प्राप्त होगा 

नीम, पीपल, गुलमोहर व अशोक जैसे 60 छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए। विद्यार्थीयों ने पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम में योग संकाय के डॉ. हितेन्द्र मारू,प्रियंका रघुवंशी, यशोवर्धिनी पुरोहित व सपना कुमारी ने सक्रिय सहभागिता निभाई। समापन पर विभाग प्रभारी डॉ. सीमा शर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए वृक्ष संरक्षण के महत्व पर बल दिया।
 समन्वयक डॉ.सीमा शर्मा ने कहा जब किसी संस्था के पूर्व छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सफल होते हैं और समाज में योगदान देते हैं, तो उनकी उपलब्धियाँ उस संस्था की पहचान बन जाती हैं।