{"vars":{"id": "127470:4976"}}

एनएसएस स्वयंसेविकाओं की अनोखी पहल, रंगोली के माध्यम से नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण का संदेश

 

RNE Bikaner.

सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय की एन एस एस की स्वयंसेविकाओं ने शहर को दिया नशा मुक्ति, साइबर क्राइम व महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश। एन एस एस कैम्प के तीसरे दिन स्वयंसेविकाओं ने श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में सुबह कडाके की ठण्ड में रंगोली बनाकर दर्शनार्थियों को नशे से दूर रहने, साइबर सिक्योरिटी व महिलाओं को सशक्त बनने का संदेश दिया गया। रंगोली को करीब 2000 हजार लोगों ने देखा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्यामा पुरोहित ने बताया कि कल होने वाले ऊंट उत्सव के अवसर पर धरोहर संरक्षण का संदेश देने का स्लोगन बनाया है। उत्सव के दौरान भी पेम्पलेट व फ्लेक्स से यह संदेश प्रसारित किया जाएगा। रंगोली दीपीका के नेतृत्व में बनाई गई।