{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : भाजपा उपाध्यक्ष बनने पर एडवोकेट अशोक प्रजापत का हुआ कोर्ट परिसर में स्वागत और अभिनंदन 

 

RNE Bikaner.

बीकानेर कोर्ट परिसर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बनने पर आज जागरूक अधिवक्ता परिषद द्वारा एडवोकेट अशोक प्रजापत तथा भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य बनने पर पार्षद मुकेश पंवार का सम्मान किया गया 
 

जागरूक अधिवक्ता परिषद के संजय रामावत ने बताया कि अशोक प्रजापत चौथी बार जिला पदाधिकारी बने है और तीसरी बार जिलाउपाध्यक्ष बने है यह हम सभी अधिवक्ताओं के लिए गौरव की बात है अशोक प्रजापत और मुकेश पंवार को साफा पहनाकर कर शॉल ओढ़ाकर और मालाएँ पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया 
 

बार एसोसिएशन सचिव विजय पाल बिश्नोई ने कहा कि अशोक प्रजापत हर व्यक्ति के दुख तकलीफ़ और परेशानी में सहयोग करने वाले व्यक्ति है इसी वजह से  शहर में सेवा भावी नेता के रूप में इनकी छवि बनी हुई है  इस अवसर पर बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन कुलदीप शर्मा ने कहा कि पिछड़े वर्ग के नेताओ में अशोक प्रजापत सबसे अग्रणीय नेता है यह सभी वर्गों से सामंजस्य स्थापित करने के लिए कार्य करते हैं इस अवसर पर कुलदीप शर्मा संजय रामावत विजयपाल बिश्नोई एडवोकेट साजिद मकसूद एडवोकेट ख़्वाजा हसन कादरी एडवोकेट योगेश रामावत,इरशादअहमद त्रिलोक चंद गेधर अर्जुन बोबरवाल श्याम मारू सुनील बिश्नोई मनोज भादानी मुकेश पंवार,मुकेश गुजरानी इरफान ख़ान भवानी जोशी एडवोकेट भास्कर अशोक कुमार आशु गेधर अविनाश कुमार  सहित अनेकों अधिवक्ता उपस्थित रहे ।