PBM Hospital : अरुण व्यास का सुपरिटेंडेंट बुरी से सवाल, ठेके वाले कर्मचारियों को क्यों नहीं मिल रहा वेतन
RNE Bikaner.
PBM Hospital में ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :
व्यास ने PBM के SSB ब्लॉक पहुंचकर अधीक्षक डॉ. संजीव बुरी का घेराव किया। कहा - संविदा ठेके की फर्म नियमों के खिलाफ काम कर रही है। कई महीनों से संविदाकर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा। तय मानदेय में भी की जा रही कटौती, pf और esi का पैसा भी लंबे समय से नहीं दिया जा रहा। कर्मचारी द्वारा आवाज उठाने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। ठेका फर्म की इस मनमानी को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। चेतावनी दी, 48 घंटे में वेतन सहित समस्त बकाया भुगतान नहीं देने पर प्रिंसिपल का घेराव किया जायेगा।
व्यास ने ठेकेदार फर्म की निविदा शर्तो की कॉपी एवं फर्म के अधीन कार्यरत संविदाकर्मियों की पूर्ण सूचि उपलब्ध करवाने की मांग की। कहा, इसमें भी बड़े भ्रष्टाचार की बू आ रही है। इसलिए शीघ्र ये मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। घेराव के दौरान सामजसेवी रूपकिशोर व्यास, वसीम रजा, मनीष, मणिशंकर, रवि मेघवाल, रमीज़ राजा सहित कार्मिक उपस्थित रहे |