बाबा रामदेव जी का प्रतीकात्मक घोड़ा रामदेवरा रवाना
Aug 24, 2025, 13:37 IST
RNE Bikaner.
आज बड़ी गुवाड़ वार्ड नंबर 77 से बाबा रामदेव जी के प्रतीकात्मक कपड़े के घोड़े को विशेष पूजा-अर्चना के बाद बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ रामदेवरा के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर माहौल पूरी तरह धार्मिक भक्ति से सराबोर हो गया।
कांग्रेस नेता राहुल जादुसंगत ने विधिवत पूजा-अर्चना कर घोड़े को रवाना किया। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव जी समाज में सद्भाव, समानता और सेवा की प्रेरणा देते हैं। उनके आशीर्वाद से हर कार्य सफल होता है और श्रद्धालुओं के जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।
इस कपड़े के घोड़े का निर्माण कलाकार तुलसीराम चांवरिया ने अपनी कला से किया है। उन्होंने बताया कि लगातार 15 दिनों की मेहनत के बाद यह घोड़ा तैयार हो सका। इसकी लंबाई लगभग 7 फ़ुट और वजन 45 किलोग्राम है। इस घोड़े को तैयार करने में उनकी कलाकारों की टीम—नितेश सरवटे, हितेश चांवरिया, आरुष तेजी, अंचल चांवरिया, आदित्य तेजी, अंकित झुंज, आलोक तेजी और रामु झुंज—ने विशेष सहयोग दिया।
पूरे 15 दिनों तक दिन-रात की गई इस कड़ी मेहनत के बाद जब यह घोड़ा तैयार हुआ तो मोहल्ले में खुशी और गर्व का माहौल देखने को मिला। इसके निर्माण को मोहल्लेवासियों ने भी एक विशेष आयोजन की तरह माना।
इस मौके पर बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अमरदीप चांवरिया, नारायण जादुसंगत, सुनिल चांवरिया, मास्टर सुनील, रामचंद्र जादुसंगत, करण, अमरचंद, पूनमचंद सहित अनेक लोग शामिल हुए। सभी ने मिलकर बाबा रामदेव जी की जयकारों के बीच इस प्रतीकात्मक घोड़े को रवाना किया और बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।