{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बीकाजी यूनिटी क्रिकेट टूर्नामेंट गुरुवार से, वैश्य समाज के दस युवा उद्यमियों ने ली टीमों की फ्रेंचाइजी, तीन दिन होंगे लीग मुकाबले

 

RNE Bikaner.

(एमएनएस) अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की यूथ विंग की ओर से पहला बीकाजी यूनिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 6 से 9 नवंबर तक रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित 360 टर्फ में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में 10 फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी। 

टूर्नामेंट संयोजक तथा अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश करनाणी ने बताया कि वैश्य समाज के युवा उद्यमियों द्वारा इन टीमों की फ्रेंचाइजी हासिल की गई है। प्रतिदिन दस-दस ओवर के पांच मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम लीग दौर में तीन-तीन मैच खेलेगी तथा अंक तालिका में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि लीग मैच 6 से 8 नवंबर तक तथा सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले 9 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे।
 
टूर्नामेंट सहसंयोजक तथा महासम्मेलन के जिला महामंत्री किशन अग्रवाल ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरुवार सायं 5 बजे होगा। इस दौरान विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। पहला मुकाबला जैन सिटी टाइटन्स एवं कुबेर रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख एक हजार रुपए तथा उपविजेता को 51 हजार रुपए नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वहीं टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गेंदबाज तथा बेटर को भी नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। 

यह टीमें बनी फ्रेंचाइजी:
 

अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय बाफना ने बताया कि सामाजिक सद्भाव तथा आपसी मेलजोल बढ़ाने के उद्देश्य से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में उद्यमी मुदित खजांची की खजांची वॉरियर्स, अंकित बाफना की दी ऑयल किंग, रौनक राठी और कुशल पेड़ीवाल की केएमआर सोलाना एलाइट्स, इशू सुरेंद्र जैन भदानी की जैन सिटी टाइटंस, आदित्य गोयल की आरआर सुपर वॉरियर्स, यशु चांडक की देवश्री डोमिनेटर, पंकज अग्रवाल की बिशनलाल स्ट्राइकर्स, मूलचंद प्रवेश चांडक की कुबेर रॉयल्स, मुदित नाहटा की करणी चैंपियंस तथा यश सादाणी की पिच बनर्स हैं।
 

अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष विनोद बाफना ने बताया कि टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण किया जाएगा। वहीं दर्शकों के लिए भी विशेष बैठक व्यवस्था की गई है। पहली बार इतने बड़े स्तर पर होने वाले आयोजन के प्रति युवाओं में अपार उत्साह है। इससे जुड़ी सभी तैयारियों को बुधवार को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस दौरान सिद्धार्थ पेड़ीवाल, अश्लेष अग्रवाल, पार्थ अग्रवाल, नमन नाहटा, कृष्ण चांडक और आउटडोर मीडिया पार्टनर पिंटू राठी सहित यूथ विंग के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।