{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner: पंडित लक्ष्मीनारायण की याद में शिविर लगेगा, हर बीमारी का होगा इलाज

 

RNE Bikaner.
 

पंडित जी नाम से विख्यात एडवोकेट लक्ष्मीनारायण पुरोहित की स्मृति में अनूठा हैल्थ कैंप 28  दिसंबर को होने जा रहा है। 
 

नारायण परिवार और इससे जुड़ी संस्थाओं का सहयोग से होने जा रहे इस शिविर में 15 से अधिक चिकित्सक सेवाएं देंगे। शिविर संचालन से जुड़े कई इसी परिवार के सदस्य एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीवनारायण पुरोहित ने बताया कि हरि हैरिटेज में सुबह 11 से दोपहर 02 बजे तक शिविर चलेगा।शिविर में फिजिशियन, ENT, Ortho, Chest आदि बीमारियों के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। 


 

ये विशेषज्ञ सेवाएं देंगे:

डॉ. श्रीधर नारायण (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. राजीव नारायण, डॉ. कंचन पुरोहित, डॉ प्रियाश्री जोशी, डॉ. विजय प्रताप (दन्त विशेषज्ञ), डॉ. राहुल हर्ष (फिजिशियन), डॉ. प्रमोद ठकराल (क्षय रोग विशेषज्ञ), डॉ. अंजू ठकराल (क्लिनिकल सायकोलोजिस्ट), डॉ. सौरभ पुरोहित (शिशु विशेषज्ञ), डॉ. प्रिया व्यास (नेत्र विशेषज्ञ) डॉ. अभिषेक व्यास (एंट विशेषज्ञ), डॉ. मारुती नंदन स्वामी (फ़िज़ियोथेरेपिस्ट) के अतिरिक्त डॉ. बी. लाल (होमियोपैथ) एवं डॉ. सुधांशु व्यास (आयुर्वेदाचार्य) जैसे चिकित्सक भी उपस्थित होकर इस शिविर में अपना योगदान निशुल्क देंगे. श्री पुरोहित का मानना है की इस प्रकार के शिविर के आयोजन से आम-जन लाभान्वित होंगे.